इस धरती पर वह चीज हुई जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता एक ऐसा इंसिडेंट हुआ। दुनिया में ऐसी लाखों फैक्ट्री से लाखों में मशीनरी है जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता यही मशीनरी हमारी जान भी ले सकती है यह भी कोई सोच भी नहीं सकता और किसी एक 1, 2 इंसान की नहीं बल्कि हजारों लाखों सैकड़ों
YouTube Subscribers कैसे बढ़ाये? // 5 Tips to Create your First YouTube Video | by Him eesh Madaan //
अगर आप कोई पैसा कमाने का तरीका खोज रहे है तो ऐसे में आप अपना YouTube Channel बनाकर लाखों या करोड़ो भी कमा सकते है ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का Content बना रहे है और उसे कितने लोग देखना पसंद कर रहे है, जब कोई भी नया चैनल शुरू करता है तो सबसे बड़ी समस्या यही आती है कि आपके YouTube Channel पर Subscribers Increase नहीं हो रहे होते है तो आप इंटरनेट पर जाकर YouTube Subscriber बढ़ाने का तरीका खोजते है मगर वो सभी तरीके सही से काम नहीं करते है क्योंकि वो लोग आपको Genuine तरीका नहीं बताते है YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाये? इस Topic पर बस वीडियो बना देते है और उनके खुद के Subscribers कम होते है.
1. Basic YouTube
4 रोचक तथ्य इन्टरनेट के बारे में क्या आप जानते है | Amazing internet Facts // tachindia
दोस्तो इंटरनेट का इस्तेमाल तो हम सभी लोग करते हैं तो ऐसे में आपको इंटरनेट से जुड़े हुए कुछ फैक्ट मालूम होना चाहिए नहीं मालूम है तो हम इस ब्लॉक में आपको बता देंगे और बड़ी ही आसानी से और सिंपल भाषा में तो चलिए शुरू करते हैं
(हेलो दोस्तों मेरा नाम साहिल और आप भी कहे इंडियन ट्रैक )
फैक्ट नंबर 1
दोस्तों आप लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो और गूगल के बारे में ना जानते हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता
लेकिन ऐसे में क्या आपको मालूम है की जो कुछ भी आप गूगल में सर्च करते हो उससे कितना कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide (co2) निकलता है शायद आप जान के हैरान हो जाएंगे की आप जितना भी सर्च करते हो उससे आप एक 1 केटली में रखी हुई चाय t बना सकते हो और दो 2 मोबाइल के इंटरनेट सर्च को मिलाकर आप उसमें खाना भी आसानी से बना सकते हो सुनने में आपको यह आपको काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है
फैक्ट नंबर 2
दोस्तो आप लोगो को इंटरनेट पर 1000 रो 100000लाखो 10000000 करोड़ों वेबसाइट देखने को मिल जाएगी लेकिन ऐसे में क्या आप सभी लोग जानते हो की सब से पहली वेबसाईट कोंसी थी या हे
ओर ये कैसे दिखाई देता था और इसका url क्या था
या इस वेब साइट का अभी कोनसा url है तो अभी इस वेब साइट का url है इस वेब साइट का url मेने नीचे फोटो में दिखा दिया ही आप देख सकते हो
फैक्ट नंबर 3
दोस्तो आप लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो और आप लोग इंटरनेट हैकिंग के बारे में जानते होंगे ऐसा तो होही नहीं सकता की आप इंटरनेट हैकिंग के बारे में नहीं जानते हो तो इसे में क्या आप लोग जानते है की इंटरनेट पर हर रोज कितनी वेब साइट हैक होती है
नहीं ना तो में आप लोगो को बता दू की इंटरनेट पर 30000 से 35000 हजार वेबसाईट हर रोज हैक होती है यह बात गूगल ने खुद कहीं है गूगल ने इंटरनेट सेटिंग के ऊपर कुछ रिसर्च की थी तो उसमें सर्च में पता चला की इंटरनेट पर इतनी सारी वेबसाइट हैक होती है हर रोज
तो ऐसे में आप लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए अगर आप किसी भी वेबसाइट को हैंडल करते हो या आपकी भी इंटरनेट पर कोई वेबसाइट है तो हैकिंग से बच्चे
फैक्ट नंबर 4
दोस्तों आप सभी डब्लू डब्लू डब्लू (www ) के बारे में तो जानती होंगे मैं यहां पर जो फाइट में डब्लू डब्लू ई (wwe) होती है उसके बारे में नहीं बात कर रहा हूं मैं यहां पर इंटरनेट के बारे में बात कर रहा हूं तो आपने डब्लू डब्लू डब्लू ( www) को कहीं पर देखा होगा या इसके बारे में सुना होगा तो क्या आप यह जानते हैं कि यह क्या है और इसका नाम पूरा क्या है तु में अब आपको बताता हूं w, ( world ) w, (wide) w, (web)
अब बात कर लेते हैं की ट्रिपल डब्लू www का निर्माण किसने किया था इसे किसने बनाया था तो इसे बनाया था। World Wide Web Google Doodle: टिम बर्नर्स-ली ने शुरू में ‘मेश’ नाम का ‘हाइपरटेक्स्ट डेटासबेस’ बनाया था ताकि CERN में अपने सहयोगियों की विभिन्न कंप्यूटर्स के बीच जानकारी साझा करने में मदद कर सकें। बाद में इसी को विकसित पर WWW का स्वरूप दिया गया।
1
ऐसे कौनसा तरीका हैं जिससे हम रोजाना 300 रुपये कमा सके?
मोबाइल हैकर कैसे बने Full Course (मोबाइल हैक कैसे करे)
मुझे नहीं पता आप मोबाइल हैकर क्यों बनना चाहते है। लेकिन हां में इतना जरूर कह सकता हु की मोबाइल हैकर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। क्यों की ज़माना पूरी तरह से इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का आ रहा है। इस ज़माने में सबसे ज्यादा लोगो के पास मोबाइल है और उसी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में हर एक सुविधा एप्प्स द्वारा मोबाइल में आ रही है। अब अगर आप एक प्रोफेशनल हैकर है तो इस विभाग में अपना अच्छा करियर बना सकते है।
हर कंपनी को आगे चल कर ऐसे हैकर्स की जरुरत पड़ने वाली है। जो उनकी सिस्टम में या एप्प्स में खामिया निकाले और उसका सिक्योरिटी लेवल चेक करता रहे। ये लेवल तक आने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान लेना होगा। एक बार सब समझ आ जाने पर आप किसी भी एप्प्स या गेम्स को हैक कर सकते है। pubg, free fire यह सब में आप कोडिंग द्वारा बदलाव ला पाएंगे। इसका सही इस्तेमाल भी किया जा सकता है और गलत भी। निर्भर आप पर करता है की करना क्या है। में तो यही कहुगा इंट्रेस्ट है तो सीखो और इसमें अपना करियर बनाओ।
मोबाइल हैकर कैसे बने (मोबाइल हैकिंग)
कुछ दिन पहले Career In Ethical Hacking के बारे में एक पूरी पोस्ट लिखी थी। जिसमे बताया गया था की कैसे आप हैकिंग में अपना करियर बना सकते है। लेकिन उसमे मोबाइल हैकिंग करियर के बारे में ज्यादा नहीं बताया था। जब की स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आगे फ्यूचर में ये भी एक बढ़िया स्कोप बन सकता है। तो आइये आज की पोस्ट में मोबाइल हैकर कैसे बने की पूरी जानकारी जान लेते है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(1) मोबाइल हैक कैसे करे
मोबाइल में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमे मोबाइल एप्प्स, गेम्स, फीचर्स और सिस्टम को हैक किया जा सकता है। प्रोग्रामिंग या कोडिंग द्वारा हैक करना सिर्फ स्मार्टफोन में ही संभव होता है। अगर आप कीपैड मोबाइल हैकिंग के बारे में सोच रहे है तो, उसमे तो सिर्फ Call Forwarding हो सकता है। जिसकी पूरी जानकारी कीपैड मोबाइल हैक कैसे करे पोस्ट में बताई है।
अब इस पोस्ट को पढ़ने वाले बहुत से लोग ऐसे होंगे जो प्रोफेशनल हैकिंग सीखना नहीं चाहते। वह बस किसी तरह किसी का मोबाइल हैक कर के अपना काम निकाल लेना चाहते है। तो मेरे ऐसे दोस्तों को में ये पोस्ट यही छोड़ने को कहुगा और आप Mobile Hacking By Software पोस्ट पढ़ लीजिये।
अब जो हैकिंग में करियर बनाना चाहते है या हैकिंग को पूरा दिमाग में उतारना चाहते है। उनको programming language and operating system पर फोकस करना होगा। कंप्यूटर और मोबाइल के लिए अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामिंग यूज़ होती है। तो मोबाइल हैकर बनने के लिए आपको सिर्फ वही सीखना है जिसका मोबाइल में प्रयोग किया जाता है।
(2) मोबाइल हैकिंग कैसे सीखे
एंड्राइड मोबाइल हैकिंग के लिए JAVA, Objective C, Ruby, C#, C++, C, ASP.NET, SQL And Python जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना होगा। और साथ ही में Android Operating System को भी पूरा समझना होगा।
iPhone हैकिंग के लिए Objective C, Swift, JAVA, Python, C++ सीखना पड़ता है। साथ ही में Apple का Operating System iOS को भी पूरी तरह से सीखना होगा। माइक्रोसॉफ्ट की Windows operating system को हैक करने के लिए JAVA, C++, Objective C, .NET, Visual C++ जैसी लैंग्वेज को लर्न करना होगा।
तो यहाँ पर आप देख सकते है की सभी स्मार्टफोन में ज्यादातर सेम programming languages को यूज़ किया गया है। मतलब की आप इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख कर किसी भी तरह के स्मार्टफोन को हैक कर सकते है। अब इन सभी लैंग्वेज की लिस्ट बना लेते है ताकि आपको पता लग जाये की क्या क्या सीखना है।
(3) हैकिंग में अपना करियर बनाये
दोस्तों अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आये है तो आपको Hacking Series की सभी पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए। क्यों की उस सीरीज में हमने हैकिंग के बारे में हर तरह की जानकारी शेयर कर दी है। अब हैकिंग में करियर बनाना मतलब White Hat Hacker बनना जो हैकिंग के साथ काम करता है, लोगो की मदद करता है और पैसे भी कमाता है।
हमारे इंडिया में ज्यादातर हर सिटी में computer institutes है जहा पर hacking full course कराया जाता है। या Programming Languages के कोर्सेस कराये जाते है। कोर्स में आपको वही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सिखाया जायेगा जो मैंने लिस्ट में बताया। अगर आपके वहा पर हैकिंग कोर्स उपलब्ध नहीं है तो जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है उसे सीखना शुरू कर दीजिये।
इस तरह के कोर्स में आपका 1 साल तक का समय और 30 से 60 हजार तक खर्चा हो सकता है। इतना इन्वेस्टमेंट करने से पहले अगर आप हैकिंग का बेसिक किसी बेस्ट हैकर से सीखना चाहते है तो एक बार आपको Best Hacking Books पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए।
हैकिंग क्या है पूरी जानकारी
दोस्तों में आजकल देख रहा हु की लोगो में हैकिंग क्या है ये पूछे तो एक अलग ही मतलब बहार निकल कर आता है। हैकिंग मतलब किसी का व्हाट्सप्प हैक करना, फेसबुक अकाउंट हैक कर देना या किसी के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेना। तो भाईओ ये हैकिंग नहीं है यह सिर्फ इसका एक छोटा सा हिस्सा है जो black hat hackers द्वारा होता है।
बहुत से लोग तो सिर्फ हैकिंग के बजाय Technical Tricks, Social Scams जैसी हरकतों का प्रयोग कर के हैकिंग जैसा काम करते है। जैसे किसी का व्हाट्सप्प अकाउंट खुद के मोबाइल में स्कैन कर लेते है। तो दोस्तों हैकिंग का असली मतलब समझिये, जो असली हैकर्स होते है वो शोर नहीं मचाते, वह बस चुपचाप अपना काम करते रहते है।
अगर आप सच में इस फील्ड में आना चाहते है तो सब कुछ सिखने में एक लंबा समय लग सकता है। लेकिन जब आप सिख लोगे तो आपके हाथ में वो होगा जो दुनिया के लिए एक बड़ा जादू है। Hacking Series को पढ़िए और हैकिंग को पूरा समझने की कोशिश करे।
तो दोस्तों ऊपर के 3 पॉइंट द्वारा आप समझ गए होंगे मोबाइल हैकिंग कैसे करना है। आशा करता हु इस पोस्ट द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला है। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
How to generate QR code क्यूआर कोड कैसे जनरेट करें // QR code kaise generate Karen क्यूआर कोड कैसे बनाएं।
तो दोस्तों क्या जानते हैं आप कि आप भी बना सकते हो अपना खुद का प्रोफेशनल क्यूआर (QR) कोड तो आप क्यूआर कोड कैसे बना सकते हो यह जानने के लिए ब्लॉक को पूरा पड़े तो चलिए शुरू करते
तो दोस्तों मुझे लगता है कि आपने एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया होगा तो जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह के इंटरफेस दिखाई देन सिंपल सा
WhatsApp hack kaise karen how to hack WhatsApp // व्हाट्सएप हैक कैसे करें 2021 की न्यू ट्रिक // आसानी से किसी का भी व्हाट्सएप हैक करें
किसी के भी व्हाट्सएप को आसानी से हैक करें तो दोस्तों क्या आप लोगों को भी जानना है कि व्हाट्सएप कैसे हैक किया जा सकता है अगर हां तो ब्लॉक पर बनी रहे तो दोस्तों किसी की भी पर्सनल चैटिंग या अपने दोस्त की चैटिंग या अपनी जीएफ की चैटिंग को कैसे पढ़ सकते हो आप मैं आपको व्हाट्सएप हैकिंग की बारे में एकदम सिंपल भाषा में बताऊंगा कि आप कैसे व्हाट्सएप को हैक कर सकते हो
आपको सबसे पहले अपना गूगल क्रोम ब्राउजर खोलना है ब्राउज़र खुलने के बाद आपको सर्च करना है व्हाट्सएप वेब WhatsApp web यह सर्च करने के बाद आपको सबसे ऊपर एक लिंग दिखाई देगी इस लिंक पर आप को क्लिक करना है
जब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जाए तो आपको यहां से इसे छोड़ देना है उसके बाद आगे की प्रोसेसिंग उस मोबाइल में करना है जिसे आप हैक करना चाहते हैं तो हम चलते हैं हमारे नॉर्मल व्हाट्सएप में
यहां पर मैंने अपनी पर्सनल डिटेल्स को हाइट कर दिया है जिसे यह लिक ना हो जब आपने व्हाट्सएप में आ जाएंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटर फेस जाएगा यहां पर आपको यहां पर आपको ऊपर की तरफ 3dot दिखाई दे रहे
यहां पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का दिखाई दे रहा है यहां पर आपको तीसरे नंबर के ऑप्शन पर लिंक डिवाइस पर क्लिक करना है मैंने इमेज पर रेड कलर से सर कल बनाया है वहां पर आप देख सकते हो क्लिक करने के बाद अगली इमेज मैं आपको दिखाता हूं
Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? // Affiliate Marketing – Free Of Packaging
Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
तो क्या आप भी करना चाहते हैं एफिलिएट मार्केटिंग करना है तो इस ब्लॉग में बने रहे
Affiliate Marketing – Free Of Packaging
एथलेटिक मार्केटिंग क्या है और कैसे करें तो यह जानने के लिए नीचे कुछ चैप्टर दिया है उन्हे पुरा पड़े तो शुरू करते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले उसके बारे में ज्यादा जानना चाहिए आपको तो इससे आप ठीक तरह से काम सकते हो
1# एफिलिएट मार्केटिंग क्या है
एपिलेप्टिक मार्केटिंग वो चीज होती है कि किसी और के प्रोडक्ट को आप सेल करते हैं बेचते हैं इसे एफिलिएटग मार्केटिंग कहते हैं जैसे कि आप amazon. पे एफिलिएटग मार्केटिंग का अकाउंट बना सकते हैं। वहां पर आप पैसे कमा सकते हो
और वहां से कोई भी प्रोडक्ट को परचेज करें खरीदें और उसके ऊपर एक वीडियो बनाएं याद रहे की वीडियो में प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें और वह लोग आपकी लिंक से उसे खरीदें जो वह लोग उस प्रोडक्ट को आपकी लिंक से खरीदेंगे तो तुम्हें 10% का कमीशन मिलेगा जैसे कि उसने 10000 की चीज खरीदी तो उसका 10% का कितना बनेगा उस हिसाब से अगर 10000 की चीज 10 लोगों ने खरीदी तो ₹100000 हो जाएंगे तो उसका ₹100000 का 10% कमीशन कितना बनेगा उस हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।
जैसे कि आपको सिंपल भाषा में में बताएं कि आपका प्रोडक्ट लगभग ₹100 का है तो उसका 10% ₹10 बनेगा तो अगर वह ₹100 की चीज 200 लोगों ने खरीदी तो आपका सिंपल से कमीशन ₹2.000 बन जाएगा तो इसे ही फेलेटिंग मार्केटिंग कहते हैं
तो यह अब आप करेंगे कैसे सिंपल से आप इसे अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, टेलीग्राम, यूट्यूब जैसी जगहों पर आपने जो वीडियो बनाया था उस वीडियो मैं एथलेटिक मार्केटिंग का लिंक डिस्क्रिप्शन में लगाकर हुसैन इन प्लेटफार्म पर शेयर कर दें अब जो भी आपके फॉलोवर्ष या सब्सक्राइबर्स वह लोग अगर आपकी इस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको 10% कमीशन ऑटोमेटिक मिल जाएगा एफिलिएटग मार्केटिंग अकाउंट में।
और उसे आप अपने बैंक एकाउंट में विड्रोल कर सकते हो वोभी आसानी से
इन्टरनेट क्या है और कैसे काम करता है ? What is internet and how does it work ?
दोस्तों इंटरनेट हम इंसानों की मूलभूत ज़रूरतों का एक अहम हिस्सा बन चुका है। अब ऐसा लगता है कि इंटरनेट के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकतीं हैं। यू कहे तो इंटरनेट आज हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। क्योंकि आज का इंसान खास करके आज के नौजवान पीढ़ी बिना बिजली, बिना खाए, बिना पिए, और बिना सोए तो रह सकता है लेकिन बिना इंटरनेट के नहीं रह सकता।
इसका कारण ये भी है कि घर से लेकर बाहर तक हर जगह यह किसी न किसी रूप में मिल ही जाता है। जैसे- मनोरंजन के लिए, बैंकिंग के लिए, ऑनलाइन रेलवे टिकट के लिए, घर बैठे online शॉपिंग के लिए, मोबाइल, बिजली, फोन का बिल जमा करने के लिए, online पढ़ाई करने के लिए, विज्ञापन के लिए, बिज़नेस के प्रचार प्रसार के लिए, किसी भी डॉक्यूमेंट को mail के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए. इसके साथ साथ आप अभी इस आर्टिकल को इंटरनेट से कनेक्टेड मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर पर ही पढ़ रहे होंगे और मैं इंटरनेट का इस्तेमाल करके ही इस आर्टिकल को आप तक पहुंचा पाया हूं।
आजकल के नौजवान जिसको देखो मोबाइल में लगा रहता है। क्योंकि इंटरनेट व्यापार से लेकर एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन और मनोरंजन का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इंटरनेट जहां आज हमारी बहुत सी समस्याओं का हल किया है,वही हमारे लिए बहुत सी नई समस्याओं को जन्म दे दिया है। दोस्तों अब आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे कि
इंटरनेट क्या है? इंटरनेट से क्या लाभ और हानि है? इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं? इसके मालिक कौन है तथा इसकी खोज किसने की? भारत में इंटरनेट कब आया इंटरनेट का क्या महत्व है? इंटरनेट का इतिहास क्या है?
इस तरफ से और ना जाने आपके मन में इंटरनेट से जुड़ी कितने तरह के सवाल आ रहे होंगे तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है आप सही जगह पर हैं। क्योंकि आज हम आपको इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी अपने इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। इंटरनेट से जुड़ी कुछ जानकारी रह जाए या समझ नहीं आए या फिर आप कुछ बताना चाहते हैं मुझे कमेंट के माध्यम से अवगत कराना ना भूले। तो आइए सबसे पहले हम जानते हैं कि इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट क्या है What is Internet in Hindi
इंटरनेट (Internet) एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा दुनिया के अलग-अलग जगहों पर स्थित computers या device को एक दूसरे से connect करके डाटा को exchange करते हैं।
इंटरनेट का फुल फॉर्म Interconnected Network होता है। मतलब कि ऐसा नेटवर्क जो कि एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने का काम करता है उसे इंटरनेट कहा जाता है।
सरे शब्दों में कहें तो इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क होता है जिसके द्वारा बहुत सारे computer अलग-अलग जगहों पर एक दूसरे से deta exchange करने के लिए connect होते हैं।
यह सभी computer data को EMail, chatting, social networking, video conferencing, E-commerce के जरिए डाटा को एक्सचेंज करते हैं।
इन्टरनेट का इतिहास
अगर हम बात करते हैं इंटरनेट की इतिहास की तो हमें जाना होगा कि इंटरनेट कब शुरू हुआ था। और कैसे यह प्रसिद्ध होता चला गया।
सबसे पहले सन 1969 ईस्वी में अमेरिकी रक्षा विभाग Advance Research Projects Agency (ARPA) नाम का एक नेटवर्क लॉन्च किया। जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओं को भेजने के लिए प्रयोग में लाया गया।
1969 ईस्वी में पहली बार एक से ज्यादा कंप्यूटर को जोड़कर एक नेटवर्क तैयार किया गया और इस नेटवर्क के बीच Message को send किया गया।
जैसे-जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे इसका इस्तेमाल और बढ़ता चला गया। तो आइए एक नजर डालते हैं कि नेट शुरू होने के बाद अब तक हमारे पास कैसे पहुंचा।
इंटरनेट के लिए पहली बार Advanced Research Projects Agency Network (ARPANET) के नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया। इसको अमेरिकन डिफेंस डिपार्टमेंट ने 1969 ईस्वी में डेवलप किया।
ARPANRT को गुप्त रूप से वार के बीच मैसेज भेजने के लिए बनाया गया।
1972 में Retanolines ने पहली बार E- Mail message send किया। इस तरह से का उपयोग बढ़ता चला गया। इस तरह से Email message का उपयोग बढ़ता चला गया। इस तरह से ये नेटवर्क बहुत ही लोकप्रिय हो गया।
1979 में पहली बार इसका ब्रिटिश पोस्ट ऑफिस में टेक्नोलॉजी (Technology) के रूप में इस्तेमाल किया गया।
धीरे-धीरे 1984 के आने तक इस नेटवर्क से 1000 Computers जुड़ चुके थे।
अब इसका इस्तेमाल दूसरे सेक्टर में भी होने लगा और इसका नेटवर्क फैलता चला गया जो अब तक फैल ही रहा है।
1986 में इंटरनेट को NSINET नाम दिया गया और इसने पूरी दुनिया में अपने महतो को साबित कर दिया।
इंटरनेट की खोज किसने किया
इंटरनेट का खोज करना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं थी। इंटरनेट की खोज के पीछे कई लोगों का हाथ था। कई सारे साइंटिस्ट और इंजीनियर ने मिलकर इंटरनेट की खोज की।
1957 ईस्वी में कोल्ड वार के समय अमेरिका ने Advanced Research Project Agency ( ARPA) की स्थापना की। जिसका उद्देश्य एक ऐसी टेक्नोलॉजी को बनाना था जिससे कि एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सके।
सबसे पहले लियोनार्ड क्लेरॉक ( leonard kleonrock) ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई। बाद में J.C.R licklider ने उस योजना के साथ, रोबोट ट्रेलर की मदद से एक नेटवर्क बनाया। जिसका नाम ARPANET था।
1969 में ARPA agency ने ARPANET स्थापना की जिससे कि किसी भी कंप्यूटर को किसी भी कंप्यूटर से जोड़ा जा सके। 1980 आते आते उसका नाम इंटरनेट हो गया।
इन्टरनेट का मालिक कौन है ? Owner of Internet
इंटरनेट से जुड़ी सवालों में से एक सवाल यह भी है कि इंटरनेट का मालिक कौन है? हम में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि जिस इंटरनेट का इस्तेमाल हम रात-दिन करते हैं आखिर उसका मालिक कौन है ? जब हम इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए किसी कंपनी(JIO, Airtel Idea या कोई अन्य) रिचार्ज करते हैं तो यह सवाल भी हमारे मन में आता है कि यह सारी कंपनियां किसे पैसा देती होगी।
तो आइए जानते हैं कि इंटरनेट का मालिक कौन है इंटरनेट का कोई एक मालिक, कोई व्यक्ति विशेष कोई एक देश या किसी देश की सरकार नहीं है। इसमें कई कंपनियां हैं।
मान लीजिए आप अभी इस बेवसाइट इस आर्टिकल को पढ़ रहे।तू इस आर्टिकल को आप हजारों किलोमीटर दूर रखें बेवसाइड के server से प्राप्त कर रहे हैं। जब बेवसाइट के server आपके मोबाइल या PC पर ये आर्टिकल आ रहा है। तो उस server और आपके मोबाइल के बीच एक connection बन रहा है। और इसी connection के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। यह रुपए आप नेशनल लेवल की कंपनी जैसे jio, idea, Airtel, या local internet provider को देते हैं। लेकिन यह नेशनल कंपनी की पहुंच सिर्फ अपने देश तक ही होती है इसलिए यह नेशनल कंपनी भी इंटरनेट के लिए इंटरनेशनल कंपनी को पैसा देती है।
इंटरनेट का उपयोग
जैसा कि हम जान चुके हैं कि इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। इंटरनेट का उपयोग एक computer से दूसरे computer में या एक device से दूसरे device में deta send और receive करने के लिए करते हैं। आज के जमाने में इंटरनेट का उपयोग का दायरा असीमित हो चुका है।
तो आइए इस के कुछ प्रमुख उपयोग को जानते हैं जो इस प्रकार है:-
मनोरंजन के लिए
घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं
बैंकिंग के लिए
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए
आपस में video calling बात कर सकते हैं
ऑनलाइन रेलवे या फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए
न्यूज़ पढ़ने के लिए
मोबाइल फोन बिजली आदि का बिल जमा करने के लिए
अपने बिज़नेस का प्रचार-प्रसार भी कर सकते हैं।
विज्ञापन के लिए
किसी भी डॉक्यूमेंट को मेल के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इत्यादि
2 most popular website in internet // इंटरनेट में 2 सबसे लोकप्रिय वेबसाइट
इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते लेकिन ये बहुत कमाल की वेबसाइट है. ऐसी ही 2 वेबसाइट के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है जो आप देख सकते है
#1. एक अलग सा वातावरण (आग पानी हवा सबकी आवाजें)
आप अपने घर में एक अलग सा वातावरण बना सकते है। वो भी कुछ सेकंड में। अगर देखा जाये तो यह Physically करना थोड़ा मुश्किल और बेचिदा काम है। लेकिन में आपको जो वेबसाइट बताने वाला हु इससे आप कुछ ही सेकंड में दूसरी दुनिया में होंगे। बिलकुल अलग वातावरण में होंगे।
इसके लिए आपको सिर्फ A SOFT MURMUR वेबसाइट को विजिट करना है। और हां आपके पास एक बढ़िया सा हेडफ़ोन या एअरफोने होने चाहिए। म्यूजिक को प्ले कीजिए और एक अलग वातावरण का अनुभव कीजिए। यह एक एसा म्यूजिक है जो आपको एकाग्र होने में भी मदद कर सकता है।
विजिट वेबसाइट:
#2.हैकिंग मैप
हैकिंग मैप क्या होता है? इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट अपने डाटा के अनुसार एक मैप तैयार करते है जिसमे वे अपने डाटा के अनुसार हैकिंग अटैक्स को दिखाते है। कई लोगो का मानना है यह सच नहीं होता। जो की सही भी है। एक्सपर्ट्स का मानना है की यह एक Sale Tool है जो उनके सेक्युरिटी प्रोडक्ट्स को बेचने में सहायता प्रदान करता है। वैसे में आपको बताना चाहूँगा रोज़ाना 30,000 से भी ज्यादा वेबसाइट हैक होती है। (Forbes के मुताबिक) और भारत में हर घंटे 3 वेबसाइट हैक होती है।
कुछ लोकप्रिय हैकिंग मैप
विजिट वेबसाइट: Kaspersky
विजिट वेबसाइट: Fortinet
विजिट वेबसाइट: Check Point
विजिट वेबसाइट: Fireeye